नीति आयोग
भारतीय राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) की स्थापना 2015 में की गई ।इसने 1950 में स्थापित योजना आयोग का स्थान लिया।
योजना आयोग की ही तरह नीति आयोग का भी गठन केंद्र सरकार की एक प्रस्ताव द्वारा किया गया इसलिए यह ना तू संवैधानिक संस्था है और ना ही विधिक(statutory) बल्कि यह एक संविधानेन्तर (Extra-constitutional )संस्था है, जिसकी प्राकृतिक सलाहकारी (advisory) हैं।
यह नई संस्था परंपरागत दायरे से परे जाकर विकास के समग्र वातावरण को पोषण प्रदान करने में एक उत्प्रेक काम करती है
नीति आयोग की कार्य-
1. सहकारी संघवाद पर जोर देते हुए राष्ट्रीय विकास में बराबर के साझेदार के रूप में राज्यों की भूमिका को सशक्त करना।
2. सरकार के सभी स्तरों पर सुशासन के लिए नीतिगत विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए के थिंक टैंक के रुप में कार्य करना।
3. संयुक्त विकासात्मक को पाने के लिए केंद्र और रज्यों को विभिन्न एजेंसियों के बीच ता तालमेल सुनिश्चित करना।
4. नीति आयोग अपनी विकासात्मक नीतियों में उन वर्गों पर विशेष रुप से ध्यान देता है जो सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील है
5. नीति आयोग रणनीति और दीर्घवधि नीतियों तथा कार्यक्रमों के बुनियादी ढांचा को तैयार करता है और उनकी नियमित समीक्षा व निगरानी करना है।
By Rammilan kushwaha 🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें